किसान संघ ने किया शंखनाथ 15 सितंबर को बड़ी संख्या में जिला केंद्र पर वाहन रैली के माध्यम से जुटेंगे किसान jutege kisan Aaj Tak 24 news

 


किसान संघ ने किया शंखनाथ 15 सितंबर को बड़ी संख्या में जिला केंद्र पर वाहन रैली के माध्यम से जुटेंगे किसान  jutege kisan Aaj Tak 24 news 

शाजापुर - भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर की बैठक का आयोजन कृषि उपज मंडी किसान भवन में किया गया जिसमें तहसील कार्यकर्ता अध्यक्ष मंत्री एवं जिला कार्यकारी के कार्यकर्ता उपस्थित है बैठक का आयोजन वर्तमान में किसानों के सोयाबीन की फसल के ऊपर जो प्राकृतिक आपदा बारिश की कमी सूखे के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी  है उसको लेकर सभी गांव से आए कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और बताया कि लगातार 45 दिन तक बारिश नहीं होने के कारण गांव की खड़ी फसल  70% से 80% नुकसान हो चुका है अब बारिश आती भी है तो इस नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी  इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं में शासन प्रशासन को ज्ञापन देने की योजना बनाई गई है भारतीय किसान संघ ने आह्वान किया है की (1)संपूर्ण जिला सूखा घोषित हो एवं सोयाबीन उत्पादक किसानों को 75000 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से राहत राशि एवं बीमा दिया जाए।जिले में समस्त ग्राम में ओवरलोड ट्रांसफार्मर है उन सभी ट्रांसफार्मर को अंडरलोड किया जावे, किसान अनुदान ट्रांसफर योजना लागू करें, केंद्र सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगाया जो 31 दिसंबर तक प्रभावशाली है उसे शीघ्र हटाया जाए। सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण किसान कर्ज में बोझ तले दबा हुआ है किसान क्रेडिट कार्ड तथा बैंक का साला कर्ज माफ किया जाए। संपूर्ण जिले को सूखा घोषित किया जाए। नर्मदा लिंक सिंचाई परियोजना में जिले के अनेक ग्राम छूते हुए हैं उन्हें लिया जावे एवं अधूरे कार्य शीघ्र पूरी किए जावे इन सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में 15 सितंबर 2023 शुक्रवार प्रात 11:00 बजे जिले भर के किसान विशाल ट्रैक्टर बाइक रैली के माध्यम से पुरानी सब्जी मंडी टंकी चौराहा पर इकट्ठा होने वाले हैं जिसमें प्रत्येक किसान अपने घर से ट्रैक्टर के माध्यम से सोई हुई सरकार को जगाने के लिए अपने द्वारा स्वयं प्रमाणित सर्वे फॉर्म लेकर आने वाला है बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष सत्या नारायण पाटीदार जिला सहमंत्री अनिल पाटीदार जिला प्रवक्ता मुकेश पाटीदार जिला सदस्य ललित नागर तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर तहसील सदस्य विजय प्रकाश सदस्य दयाराम की मूली खेड़ा दिलीप प्रजापत कार्यक्रम प्रभारी दिनेश मंडलोई सदस्य विक्रम गुर्जर राजेश पाटीदार लाहोरी समिति अध्यक्ष जीवन सिंह कूकड़ी सदस्य मनीष मंडलोईअध्यक्ष दिनेश पाटीदारआदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments