बालाघाट जनसुनवाई में सुनी गई आवेदकों की समस्या ki samasya Aaj Tak 24 news

  

बालाघाट जनसुनवाई में सुनी गई आवेदकों की समस्या ki samasya Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्यन कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस.रणदा, अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, संयुक्तक कलेक्टकर के.एस.ठाकुर, एस.डी.एम गोपाल कुमार सोनी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। आज 05 सितम्बेर 2023 की जनसुनवाई में 30 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर आये थे। जनसुनवाई में वार्ड न.03 प्रिंस नगर बालाघाट के नागरिक शिकायत लेकर आये थे कि प्रिंस कालोनी मे कालोनाइजर राजकुमार खण्डेालवाल द्वारा वर्ष 1994 में प्लागटिंग की गई थी कि जिसमें कालोनाइजर ने पक्‍की, नाली सड़क, बिजली की व्यटवस्थात, कालोनी में गार्डन एवं सांस्कृवतिक कार्यक्रम के लिये खुला स्थाशन छोड़ा गया था। लेकिन कालोनाइजर द्वारा अब तक अपने वादों को पूरा नही किया गया है। उसके द्वारा कालोनी के खुले स्थाेन के 04 प्लााट  को अपने पुत्र एवं पुत्री के नाम कर दिया गया है और वह इन प्लािटों को बेचकर बालाघाट से भागने की तैयारी में है। अत: कालोनाइजर राजकुमार खण्डेअलवाल के इन 04 प्लााटों की रजिस्ट्री  पर रोक लगाई जाये और गार्डन व सांस्कृयतिक कार्यक्रम के लिये खुला स्थाकन सुरक्षित रखा जाये। जनसुनवाई में सुरेन्द्रक कटरे, सुनीता तुरकर, मोतनबाई चौधरी एवं प्रदीप तिवारी शिकायत लेकर आये थे कि हिमाचल नगर, रामपायली रोड वारासिवनी निवासी लेखेन्द्रर चौधरी, शुभम चौधरी एवं रितेश चौधरी शासकीय भूमि खसरा न.476 पर अवैध रूप से कब्जाय कर पक्कान मकान बनाकर रह रहे है और उनके द्वारा हमारे भू-खण्डोस पर अवैध रूप से कब्जाअ किया जा रहा है। अत: हमारे हक के भू-खण्ड् से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाये। खैरलांजी तहसील के ग्राम घोटी की सीमा पंचेश्वरर 02 बच्चों  के बाद कराये गए नसबंदी आपरेशन के फैल हो जाने पर मुआवजा दिलाये जाने की मांग लेकर आयी थी। सीमा का कहना था कि उसके 02 पुत्रों के बाद उसने 17 फरवरी 2022 को सामुदायिक स्वामस्य् क  केन्द्रर खैरलांजी में अपना नसबंदी आपरेशन कराया था। नसबंदी आपरेशन डॉ.गीता बारमाटे द्वारा किया गया था। लेकिन यह आपरेशन फैल हो गया और 12 मार्च 2023 को उसने तीसरे बच्चे् को जन्मश दिया है। उसका परिवार बहुत गरीब होने के कारण 03 बच्चोंि का पालन पोषण करने में सक्षम नही है अत: उसे नसबंदी आपरेशन फैल होने के बदले में 05 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाये। वार्ड न.05 कटंगी की संध्या  पटले पिता की मृत्युय के बाद अनुकम्पा  नियुक्ति देने की मांग लेकर आयी थी। संध्यां का कहना था कि उसके पिता धरमचंद पटले शासकीय प्राथमिक शाला कोसुम्बाि में सहायक अध्याबपक के पद पर कार्यरत थे। 13 जुलाई 2015 को उनकी मृत्युा हो गई है। पिता की मृत्युा के बाद बड़े भाई शिवशंकर पटले द्वारा अनुकम्पाप नियुक्ति का आवेदन दिया गया था लेकिन शैक्षणिक योग्ययता पूर्ण नही होने के कारण उनका आवेदन निरस्ति कर दिया गया था। वर्तमान समय में संध्याा पटले द्वारा सभी शैक्षणिक योग्य्ताएं हासिल कर ली गई है अत: उसे पिता के स्थातन पर अनुकम्पाा नियुक्ति प्रदान की जाये। लांजी तहसील के ग्राम थानेगांव निवासी देवेश वाकड़े अपने पिता की मृत्यु  के बाद अनुकम्पाथ नियुक्ति दिये जाने की मांग लेकर आये थे। देवेश के पिता शासकीय प्राथमिक शाला कुगांव में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्था थे और 25 मई 2022 को उनका निधन हो गया है। अत: उसे शीघ्र अनुकम्पाे नियुक्ति प्रदान की जाये। जनसुनवाई में बैहर तहसील के ग्राम सारद के ग्रामीण बम्हानी से शेरटोला सारद होते हुये लूद तक पक्कीक सड़क बनाने की मांग लेकर आये थे। ग्रामीणों का कहना था कि आवागमन के लिये सड़क नही होने के कारण उन्हेंा भारी दिक्क तों का सामना करना पड़ रहा है और स्कूगल के बच्चोंा को भी परेशानी हो रही है। गर्रा निवासी सलीम शाह शिकायत लेकर आये थे कि मनरेगा के अंतर्गत ग्राम बटुवा से खैरगांव पहुंच मार्ग निर्माण में भारी अनियमितता की गई है अत: इसकी जांच कर सरपंच, सचिव एवं सम्बंगधित उपयंत्री पर कड़ी कार्यवाही की जाये। कटंगी विकासखण्ड  की ग्राम पंचायत परसवाड़ाघाट के पंच शिकायत लेकर आये थे कि पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा अपनी मनमर्जी से काम कराये जाते है और पंचो को इसकी जानकारी नही दी जाती है। सरपंच सचिव द्वारा पंचायत के कार्यो में भारी गड़बड़ी की जा रही है अत: इन कार्यो की जांच कर सरपंच सचिव के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News