विद्यालय में मटकी फोड़ कर मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव janmoursav Aaj Tak 24 news

 

विद्यालय में मटकी फोड़ कर मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव janmoursav Aaj Tak 24 news 

पीथमपुर - ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीथमपुर में बच्चों ने  6 सितंबर  बुधवार को विद्यालय में कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया । इस अवसर पर रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत की। विद्यालय के बच्चों को इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार में जानकारी दी । श्री कृष्ण की कहानियां, उनकी नटखट लीलाएं बताई गई। विद्यार्थियों को मुरली माखन मिश्री के शब्दों से परिचित कराया। कृष्ण जी के विभिन्न नाम कृष्ण गोपाल लाला जी मुरलीधर माधव कान्हा माधव मोहन आदि के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्रीकृष्णऔर राधा मैया यशोदा नंद बाबा के स्वरूप में अपनी मनमोहक प्रस्तुति थी । विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय की निर्देशिका  कविता प्रदीप  द्विवेदी एवं प्राचार्य शिवानी द्विवेदी के द्वारा श्री कृष्णजी की पूजा अर्चना की गई । श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हुआ।जिसमें विद्यालय की शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार ,कंचन पवार, गीता पाटिल ,रुचिका महालय ,आकृति पटेल ,भूमिका चोपड़े, सुशील पवार रिंकी श्रीवास्तव, कृति सिंह , सोनू राजपूत ,कल्पना बोडखे आदि शामिल रहे। उसके पश्चात दहीहंडी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा 1 से 5 तक मटकी फोड़ का आयोजन आंख पर पट्टी बांधकर हाथ में डंडा देखकर किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच भी दही हांडी का कार्यक्रम हुआ जिसमें दहीहंडी को ऊपर बांधा गया एवं विद्यार्थियों के लिए दहीहंडी को फोड़ने की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें कक्षा दसवीं के छात्रों की टीम ने हांडी फोड़कर विजय हासिल की। जिसमें विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं पूजा पाटीदार कंचन पवार रुचिका महालय गीता पाटिल सुशील पवार रिंकी श्रीवास्तव आकृति पटेल भूमिका चोपड़ा कीर्ति सिंह निशा बटवाल सोनू राजपूत कल्पना बोडके मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News