राम कथा के समापन पर भक्तो का उमड़ा सैलाब umada selab Aaj Tak 24 news

 

राम कथा के समापन पर भक्तो का उमड़ा सैलाब umada selab Aaj Tak 24 news 

पीथमपुर - औद्योगिक नगरी के सेक्टर 1 राम रतन नगर कालोनी पीथमपुर में संगीतमय राम कथा का आयोजन हो रहा है ।जो की रोजाना दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक संगीतमय राम कथा होती है l कमल पटेल एवं पटेल परिवार द्वारा आयोजित संगीतमय  राम कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण राम कथा पंडाल में आ रहे हे 7 दिवसीय रामकथा 1 सितंबर से 7 सितंबर तक चली। कथा में महंत श्री नरेंद्रदास जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह से कहा की समाज में फैली कुरीति जैसे दहेज प्रथा को बंद किया जाना चाहिए दहेज लेना एवं देना दोनो ही पाप की श्रेणी में आता है। साथ ही कहा की मानव जीवन को सार्थक बनाने के लिए राम कथा का श्रवण करना चाहिए जिससे अपने जीवन में किए पापो से मुक्ति मिलती है। कथा के सातवें दिन भगवान की भक्ति के विषय में विस्तार से बताया 9 भक्ति के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा जो व्यक्ति संतों की संगत करता है एवं भगवान की भक्ति करता है भगवान की कथा सुनता है गुरु के चरणों की वंदना करता है जो दूसरों में सपनों में भी दोष नहीं देखता ऐसी भक्ति करने वाला व्यक्ति मुझे  प्रिय होता है। कथा में गुरुजी का आशीर्वाद लेने एवं कथा सुनने डॉक्टर कृपाराम मुकाती प्रदीप द्विवेदी डॉक्टर रमेश यादव  एवं सत्यनारायण यादव कथा सुन गुरु जी का आशीर्वाद लिया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News