![]() |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवीन कार्यकारणी की हुई घोषणा hui ghosna Aaj Tak 24 news |
पीथमपुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सागौर कुट्टी नगर ईकाई सत्र 2023-24 की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में (महू जिला विस्तारक) अंकित काग जी, (बेटमा भाग सैयोजक) उमेश बागवान जी, (प्रांत कार्यकारणी सदस्य) सत्यम पांडेय जी तथा नगर के वरिष्ठ नागरिक व शिक्षकगण उपस्थित रहें। जिसमें अंकित जी ने नवीन कारकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने अभाविप के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अभाविप को कभी ना अस्त होने वाला सूर्य कहा और उन्होंने नवीन कार्यकर्ताओं को बधाई दी।