नवाचारी शिक्षक के रूप में पूरे मध्यप्रदेश में जाने जाते हैं शिक्षक प्रमोद गुप्ता pramod gupta Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है, शिक्षक कभी साधारण नहीं होता है, वह एक राष्ट्र की भावी पीढ़ी का निर्माण करता है, इसलिए हमारी भारतीय संस्कृति में तो शिक्षक को ईश्वर के समान माना गया है। वर्तमान समय में बहुत कुछ परिवर्तन हुआ है, लेकिन शिक्षक की महत्ता कम नहीं हुई है। आज भी ऐसे शिक्षक है जो लगातार बच्चों की शिक्षा के लिए दिन रात लगे रहते हैं और बच्चों को भयमुक्त वातावरण में आनंददायक शिक्षा देने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योति नगर में प्राथमिक विभाग में पदस्थ जिले के नवाचारी शिक्षक प्रमोद गुप्ता अपनी गतिविधियों के माध्यम से जो शिक्षा अपने स्कूल में बच्चों को देते हैं, उस वजह से उनकी पहचान पूरे मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में बनी हैं। शिक्षक गुप्ता लगातार अपने रोचक टी एल एम शिक्षण सामग्रियों और रोचक बाल गीतों पर आधारित बाल गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में शिक्षण कार्य करवाते हैं, जिससे छोटे छोटे बच्चे बहुत ही आसानी से हर विषय को समझ जाते हैं। शिक्षक गुप्ता कोविड महामारी में भी लगातार बच्चों के शिक्षण के लिए हमारा घर हमारा विद्यालय और मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को उनके घर घर, मोहल्ले में जाकर शिक्षण कार्य करवाया है। बच्चों की शिक्षा के साथ साथ शासन प्रशासन के हर अभियान में भी शिक्षक गुप्ता ने सहभागिता करते हुए जन जागरूकता हेतु विशेष प्रयास भी करते रहे हैं। शिक्षक गुप्ता को अपने इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों के लिए शासन प्रशासन की ओर से तथा अन्य सामाजिक, सांसकृतिक संस्थाओं के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। बच्चों की शिक्षा के साथ साथ जिला डाइट में समय समय पर आयोजित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शिक्षक गुप्ता बतौर मास्टर ट्रेनर शिक्षकों को भी प्रशिक्षण रोचक गतिविधियों के माध्यम से देते आए हैं। अपने स्कूल में बच्चों के साथ लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को शिक्षक गुप्ता करते रहते हैं। उनके अनुसार छोटे छोटे बच्चे रोचक गतिविधियों और रोचक टी एल एम सामग्रियों के माध्यम से बहुत ही आसानी से शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं।इसके साथ ही शिक्षक गुप्ता ने बच्चों की आनलाइन शिक्षा के लिए भी अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है, जिसमें बच्चों के पालकों को जोडकर स्कूल में बच्चों की जो भी गतिविधि करवाई जाती है, उसे यूट्यूब पर अपलोड भी किया जाता है। साथ ही सैकड़ों टी एल एम सामग्रियों का निर्माण भी शिक्षक गुप्ता द्वारा अभी तक किया जा चुका है।