बच्चों द्वारा मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाई गई gai Aaj Tak 24 news |
शाजापुर - सोमवार को एकीकृत शाला शा उ मा वि ज्योति नगर अंतर्गत प्राथमिक विभाग में छोटे छोटे बच्चों ने मिट्टी के गणेश बनाएं और पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का एक प्रयास भी किया। शिक्षक प्रमोद गुप्ता के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा मिट्टी से गणेश जी की मूर्ति का निर्माण किया गया और साथ ही संकल्प भी लिया गया कि हम सभी अपने अपने घरों में तो मिट्टी से बने गणेश जी की मूर्ति स्थापित करेगें ही साथ ही अपने आस पास रहने वाले पडोसियो को भी इसके लिए प्रेरित करेगें, जिससे एक ओर पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा, वही दूसरी ओर विसर्जन के बाद मिट्टी पानी में आसानी से घूल जाएगी। शिक्षक गुप्ता के अनुसार मिट्टी की मूर्ति के निर्माण से पहले बच्चों ने बहुत ही सुंदर आकर्षक गणेश जी के चित्र भी बनाएं। सभी बच्चों को शिक्षक गुप्ता द्वारा गणेश जी के चित्र और मूर्ति का निर्माण करने पर जो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उसमें सभी बच्चों को सम्मानित भी किया गया।