जनआर्शीवाद यात्रा नहीं माफी यात्रा निकाले भाजपा सरकार- अरूण यादव yadav Aaj Tak 24 news

 

जनआर्शीवाद यात्रा नहीं माफी यात्रा निकाले भाजपा सरकार- अरूण यादव yadav Aaj Tak 24 news 

दमोह - जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जनाका्रेश यात्रा प्रभारी अरूण यादव के नेतृत्व में श्रीदेव महादेव जागेश्वरनाथ की पूजन अर्चन के पश्चात् जनाक्रोश यात्रा की प्रथम बांदकपुर में आयोजित आमसभा में गरजते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 18 वर्षो में कितने घोटाले किये भर्ती परीक्षाओं की घज्जियॉं उड़ा कर रख दी अब किस मुंॅह से जन आर्शीवाद निकाल रहे हैं इन्हें तो माफी यात्रा निकालना चाहिये। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सी.पी. मित्तल लोकसभा आर्ब्जवर कमलकांत शर्मा जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी धर्मेश घई का दमोह नगर के मुख्य मार्गो पर आम जनता ने फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनाक्रोंश यात्रा को अपार सर्मथन मिल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 160 से अधिक सीटे जीतकर जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी। विधायक अजय टंडन ने कहा कि भाजपा को शायद मॅंहगाई दिखाई नहीं देती पिताजी अगर अपने बेटे को मोबाइल दिला देते है तो उसके पास रीचार्ज करने पैसे नहीं, मोटर साइकिल दिला देते है तो पेट्रोल के पैसें नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि कितने भी अखबारों में विज्ञापन लगवा लो जगह जगह होडिंग्स लगवा लो जनता का पैसा बर्बाद करने वाले मामा जनता तुम्हारे कारनामों को जान चुकी है। अबके चुनाव में वह पटखनी देकर रहेगी। विधायक तरवर सींग ने कहा कि पी.एम. मोदी, सी.एम. शिवराज कहते थे कि किसानों की आय दुगनी करेंगे आय तो ठीक है इनके राज में लागर भी दुंगनी हो गई। मनु मिश्रा, प्रताप सिह, सतीश जैन, प्रभु सिंह ठाकुर, जीवन पटेल, कमलेश साहू, सुरेंन्द्र चौधरी, राजेश तिवारी, कमलेश उपाध्याय, रोहन पाठक, रजनी ठाकुर, निधि श्रीवास्तव, कोमल अहिरवार, तिलक सींग, गोलू सराफ, अमर सिंह, सुषमा विक्रम सिंह ने भ्ीी अभाना में आयोजित आमसभा में भाजपा की नीतियों को जमकर कोसा इस अवसर पर बांदकपरु से केवलारी, सलैया, रंजरा से अभाना तक सैकड़ों में आम जनता ने यात्रा का स्वागत किया एवं मडलम सैक्टर सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News