![]() |
अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकसित समृद्ध जीवन हेतु सदैव कृत संकल्पित sankalpit Aaj Tak 24 news |
नेपानगर - ख़कनार क्षेत्र के पंगरी ग्राम में विगत दिवस पूर्व ओम चौकसे के निजी कार्यालय पर तेरसिंग फाल्या ( पांगरी ) से कुछ लोगों ने अपनी मूलभूत समस्याओं के संदर्भ में अवगत करवाया था । आज दैनिक भ्रमण के तारतम्य में मौके पर उनकी समस्याओं को देखने पहुंचे । मौके पर पहुंच कर देखा की यहां पर मुख्य रूप से बिजली एवं पेयजल की समस्या अधिक हैं । ओम चौकसे द्वारा दूरभाष माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा की हैं जल्द हीं समस्या का यथासम्भव समाधान होगा ।इस दौरान ओम चौकसे के साथ किसान मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष एवं सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीण अन्य स्थानीयजन मौजूद रहे ।
0 Comments