जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

 

जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

शहडोल - कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में  स्वास्थ्य, स्कूल, आंगनवाड़ी, शिक्षा आदि के कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक जैतपुर ने जनपद पंचायत बुढार के ग्राम धनोरा एवं डूंगरी टोला के सड़क निर्माण हेतु व अन्य कार्य हेतु प्रस्ताव रखा।  विधायक  जयसिंहनगर ने स्कूलों की मरम्मत, स्कूलों में फर्नीचर आदि कार्य हेतु कहा।  इसी प्रकार अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल ने जिला मुख्यालय के पौनांग तालाब चौपाटी के कार्यों, सड़कों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव रखा। इसी प्रकार अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने प्रस्ताव रखें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि अपने अपने प्रस्ताव 7 दिवस के अंदर भेजना सुनिश्चित करें ताकि कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जय सिंह नगर श्री जय सिंह मरावी, विधायक व्यवहारी श्री  शरद कोल, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रविंद्र सिंह कौर छाबड़ा, अध्यक्ष नगर परिषद बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments