पीथमपुर में पूर्वोत्तर संस्कृत संस्थान का गठन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news

 

पीथमपुर में पूर्वोत्तर संस्कृत संस्थान का गठन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 news 

पीथमपुर - पूर्वोत्तर संस्कृत संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह ठाकुर ने छत्रछाया कॉलोनी में बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वसम्मति से पीथमपुर  संगठन का  शहर अध्यक्ष हरिकेश सिंह को बनाया ।पूर्वोत्तर के रह वासियों की एक बैठक श्री त्रिलोकी नाथ दुबे  निवास छत्रछाया कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री जगदीश सिंह ठाकुर ने कहा कि यूपी बिहार उत्तरांचल एवं पूर्वोत्तर के राज्यों से अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए पीथमपुर जिला धार में आए  हैं।अपना घर मकान व्यावसायिक संस्थान यहां पर स्थापित कर लिया ।लेकिन अपनी संस्कृति और परिवेश के साथ एकता समरसता के लिए संगठन की अनिवार्यता को समझते हुए हमें संगठित होना है। संघे शक्ति कलियुगे ,। इस उद्देश्य से समाज को संगठित कर गरीब उन्मूलन समाज उत्थान का कार्य किया जाए। हरिकेश सिंह को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रमेश मिश्रा  ने रखा उसका अनुमोदन प्रदीप द्विवेदी  ने किया ।उपस्थित समाज के लोग हाथ उठाकर अपनी सहमति दी जिसमें रमेश  तिवारी डॉ सरवन चौधरी तीर्थराज मिश्रा सुधांशु ओझा नरेंद्र सिंह बबलू सिंह रमेश  पाठक हरि सिंह जी बीएन यादव सीडी सिंह त्रिलोकी नाथ दुबे सुभाष शुक्ला पीयूष मिश्रा अनिल उपाध्याय आदि लोगों की उपस्थिति में मीटिंग संपन्न हुई। 

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News