![]() |
संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा में किया चरण पादुका का पूजन ka pujan Aaj Tak 24 news |
आगर-मालवा - अगस्त/संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण हेतु जल एवं मिट्टी संग्रहण के लिए आगर-मालवा जिले में पहुँची समरसता यात्रा ने 02 अगस्त को आमला से नलखेड़ा में प्रवेश हुई। यात्रा प्रवेश स्थल पर विधायक श्री राणा विक्रम सिंह द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा चरण पादुका एवं कलश का पूजन किया। इस अवसर पर संत श्री बैजनाथ महादेव मंदिर के महंत श्री मुकेश पुरी जी महाराज का भी स्वागत विधायक जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि मधु गहलोत, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सोनी, पवन वेदियां, सज्जन सिंह कलारिया, रितेश सोनी एवं कोर ग्रुप के सदस्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रेमसिंह चौहान विकासखंड समन्वयक प्रकाश चंद्र शर्मा, मदन लाल मालवीय, सत्यनारायण सोनी अन्य सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि नवांकुर संस्था से जीवन सिंह सिसोदिया, बाबूलाल कुंभकार, रोशन सिंह सिसोदिया, बलराम सिंह सिसोदिया, कमलेश शर्मा, भगवान सिंह पंवार, सुरेश दसावत, निर्भय सिंह गुर्जर, परामर्शदाता व जन अभियान परिषद के सदस्यगण मौजूद रहे। यात्रा आमला से लालू खेड़ी, सुईगांव, गुदरावन होती हुई नलखेड़ा मां बगलामुखी मंदिर पंहुची। यात्रा का भव्य स्वागत विभिन्न ग्रामों में किया गया ।
0 Comments