मंत्रीश्री कावरे ने खैरलांजी एवं सरेखा में विकास कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया Bhumi Pujan Kiya Aaj Tak 24 news |
बलाघाट - मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जनसंसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने विकास पर्व के अन्तयर्गत आज 03 अगस्तम को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरलांजी एवं सरेखा में 01 करोड़ 13 लाख 56 हजार रुपये की लागत के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत परसवाड़ा के अध्य क्ष श्री समल सिंह धुर्वे, उपाध्याक्ष श्री कांति रहांगडाले, ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के मुख्यध कार्यपालन अधिकारी श्री रीतेश चौहान, तहसीलदार एवं बड़ी संख्यार में ग्रामीणजन उपस्थित थे। आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्राम पंचायत खैरलांजी में 38 लाख 98 हजार रुपये की लागत के विकास कार्यो के लिये भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चानत उन्होंैने ग्राम सरेखा में आयोजित कार्यक्रम में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीएलएफ भवन का लोकार्पण किया तथा सरेखा में 47 लाख 58 हजार रुपये की लागत से बनने वाले हेल्थक एण्डं वेलनेस सेंटर, 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाली उचित मुल्यस दुकान एवं खैरमाता मंदिर के पास 02 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभा मंच निर्माण के लिये भूमि पूजन किया।लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य2 अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि सम्पूूर्ण मध्यमप्रदेश में इन दिनों विकास पर्व मनाया जा रहा है। मुख्य5मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्वू वाली प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याुण व विकास के लिये काम कर रही है। इन्हीु कामों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और हर पात्र व्यखक्ति को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिये यह विकास पर्व मनाया जा रहा है। हमने जिन कामों का पहले भूमि पूजन किया था उनके पूर्ण होने पर विकास पर्व के दौरान उनका लोकार्पण किया जा रहा है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्ते और आत्मकनिर्भर बनाने के लिये मुख्यैमंत्री लाडली बहना योजना लागू की है। कोई सपने में भी नही सोच सकता था कि कोई सरकार महिलाओं को हर माह 01 हजार रुपये देने की योजना बनाएगी। लेकिन हमारी सरकार ने यह कर दिखाया है। अब महिलाओं के लिये हर माह की 10 तारीख एक यादगार तारीख बन गई है क्यो।कि इसी दिन महिलाओं के खाते में 01 हजार रुपये की राशि सरकार द्वारा जमा करायी जाती है। आगामी 10 अगस्तो को महिलाओं के खाते में फिर से 01 हजार रुपये की राशि आ जाएगी। मुख्येमंत्री श्री चौहान ने 01 हजार रुपये की इस राशि को बढ़ाकर धीरे-धीरे 03 हजार रुपये प्रति माह करने का वादा किया है। अब 21 से 23 वर्ष की विवाहित बहनो और ट्रेक्टीर वाली बहनो को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि वे परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बनाना चाहते है। और इसके लिये निरंतर काम कर रहे है। बगली पाठ सिंचाई योजना के लिये 181 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। लामता क्षेत्र के 55 ग्रामों के लिये 146 करोड़ की पाइप लाइन सिंचाई योजना पर काम चालू हो गया है। परसवाड़ा एवं लामता के कालेज में स्नाकतकोत्तगर कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है। हट्टा में कालेज खोलने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और शीघ्र ही वहां पर कालेज की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी ।