नवयुवक साख सहकारी संस्था मयार्दित नौगांव, धार की और से श्रृद्धांजली अपिर्त कर परिवार को दी सहायता राशि sahayata rasi Aaj Tak 24 news


नवयुवक साख सहकारी संस्था मयार्दित नौगांव, धार की और से श्रृद्धांजली अपिर्त कर परिवार को दी सहायता राशि sahayata rasi Aaj Tak 24 news 

धार- श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक साख सहकारी संस्था मयार्दित नौगांव, धार के संस्था सदस्य स्व. श्री लक्ष्मण दुलीचन्द बाघेला गत दिवस निधन हो गया। श्री गुजराती रामी माली समाज नवयुवक साख सहकारी संस्था मयार्दित नौगांव, धार कि संस्था के 1920 सदस्यों का आजीवन बीमा किया गया हैं। प्रथम दिवस की क्रिया हेतु नामित सदस्य को परिवार सहायता राशि 15 हजार रूपये नगद व तीसरे दिन 2 लाख 25 हजार रूपये का चेक दिया जाता हैं। संस्था सदस्यों द्वारा 2 मिनिट का मौन रख कर हमारे सदस्य स्व. लक्ष्मण बाघेला का देवगमन होने से भावपूर्ण श्रद्धाजंली दी गई। उनकी नामित पत्नी श्रीमती संगीता बाघेला को 2 लाख 25 हजार का चैक दिया गया। इस मौके पर संस्था पदाधिकारी अध्यक्ष मोतीलाल चावड़ा, उपाध्यक्ष गेन्दालाल टाकोलिया जीटी, पुरूषोत्तम चैहान, सचिव अंचल हारोड, सहसचिव अंकित चैहान, कोषाध्यक्ष रामगोपाल दयाल, विधि सलाहकार घनश्याम मकवाना, संचालक बाबूलाल चैहान, लक्ष्मीनारायण चावड़ा, चन्द्रशेखर चावड़ा, मनीष मकवाने, अनिता चावड़ा, प्रहलाद डोडिया, हरिश चावड़ा, उपासना चावड़ा,आदि द्वारा संस्था की और से श्रद्धांजलि दी ।

     


Post a Comment

0 Comments