![]() |
तेज रफ़्तार बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलटी palat gai Aaj Tak 24 news |
शहडोल - बुढ़ार से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे मे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया जा रहा है । इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 18 पी 6987 आज सुबह बुढ़ार से शहडोल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान लालपुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क के किनारे एक बने एक कच्चे मकान मे घुस गयी। हालांकि मकान मे मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। लेकिन बस मे सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बस दो बार सड़क पर पलटते हुए घर मे जा घुसी।
Tags
Shahdol