![]() |
अज्ञात कारणों के चलते नाबालिक ने की आत्महत्या ki aatmhatya Aaj Tak 24 news |
नेपानगर - नेपानगर के खकनार थाना क्षेत्र में आने वाला ग्राम शेखापुर मॉल में एक नाबालिक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली नाबालिक ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया, इसका पता अब तक नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । गांव शेखापुर माल निवासी दशरथ पिता प्रकाश उम्र 17 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के पास खेत में नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बालक कल रात से घर से लापता था सुबह जब परिजन बालक को ढूंढने गए तो गांव के पास खेत में बालक की मां को शव पेड से लटका हुआ दिखा । परिवार में रहने वाले दशरथ की इस तरह मौत को लेकर गांव का माहोल गमगीन है तो वही नोजवान बेटे को खो देने से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।
0 Comments