![]() |
ग्राम मजगामा की सरपंच श्रीमती चंदा कुशवाहा अनशन पर बैठी par baithi Aaj Tak 24 news |
सतना - ग्राम मजगामा की श्रीमती चंदा कुशवाहा 13 तारीख से लगातार एक माह हो गया आज 13 तारीख 1 माह पहुंच गया आज तक कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां वोट के लिए घर-घर प्रसारित कर रही है और एक आदिवासी की को कोई नहीं देखता है क्या आप लोगों ने पट्टा है कि नहीं है घर के लिए कोई प्रचार नहीं करते कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां गरीब के लिए नहीं है अमीरों के लिए पार्टियां हैं आदिवासी बिचारे गरीब व्यक्ति यही अनजान हैं उनके लिए कोई घर नहीं आज 1 से अनशन में बैठे हैं आदिवासी लोग लेकिन आज तक कोई काग्रेस और भाजपा देखने नहीं आए हैं लेकिन भाजपा कांग्रेस का घमंड है गरीब के साथ नहीं है अमीर के साथ गरीब का घर देखने नहीं आए आज तक कोई अधिकारी नहीं आया आदिवासी ने अनशन में बैठे हैं कलेक्ट्रेट के सामने एक गया अनशन आज तक कांग्रेस भाजपा देखने नहीं आई है कि अनशन में इनकी समस्या तो सुने क्योंकि गरीब लोग बैठे हैं इसलिए गरीब की कोई सुनाई नहीं कलेक्टर के पास गए कलेक्टर नहीं सुन रहा है डीएम के पास गए डीएम ने नहीं सुनारहा तहसीलदार के पास नहीं सुन रहा क्योंकि पैसा लेकर के गुमराह किया जा रहा गरीब आदिवासियों के साथ इसकी पुकार अगले चुनाव में बताया जाएगा कि गरीब की हाय क्या होती है श्रीमती चंदा कुशवाहा अनशन पर बैठे हैं भाजपा और कांग्रेस आज तक सरपंच से पूछने नहीं आए हैं कि सरपंच साहब क्या समस्या है