आयुष मंत्री श्री कावरे का ग्रामीणों ने कॉलेज की सौगात देने पर जताया आभार jataya aabhar Aaj Tak 24 news

 

आयुष मंत्री श्री कावरे का ग्रामीणों ने कॉलेज की सौगात देने पर जताया आभार jataya aabhar Aaj Tak 24 news

बालाघाट - स्कूल चले हम अभियान में शामिल होने हट्टा पहुंचे आयुष मंत्री माननीय श्री रामकिशोर नानो कावरे का ग्रामीणों ने स्वागत वंदन कर हट्टा को शासकीय कालेज की सौगात दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। जनपद अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र को मंत्री श्री कावरे की ही देन है कि हटा जैसे कस्बे में गरीबों के बच्चों के लिए आज सरकारी कॉलेज खुला है। नेता पहले निजी कॉलेजों को प्रोत्साहन देते थे लेकिन मंत्री श्री कावरे एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सरकारी कालेज एवं सरकारी सुविधाओं को महत्व दिया है। हमारे क्षेत्र के बेटा बेटियों को अब दूर सफर करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाना नहीं पड़ेगा उनके क्षेत्र में ही सुलभ और निशुल्क शिक्षा प्राप्त होगी। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने कहा कि अब उन्हें अपनी बच्चियों को निश्चिंत बेफिक्र होकर उच्च शिक्षा दिलाने में मदद प्राप्त होगी इसके लिए वे मंत्री श्री कावरे का आभार व्यक्त करते हैं। मंत्री बनने के पश्चात उन्होंने हटा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का हमेशा ध्यान रखा है अनेकों प्रकार के विकास कार्य स्वीकृत कराए हैं। आज रोड के मामले में भी हटा पहले से बहुत बेहतर स्थिति में है यह मंत्री कावरे जी की ही देन है। मंत्री श्री कावरे द्वारा शासकीय कन्या विद्यालय मैं कॉलेज संचालित किए जाने की स्थिति का अवलोकन किया गया। उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments