मंत्री श्री कावरे ने टेकाड़ी, धनसुआ, के स्कूल में बच्चों से किया संवाद kiya samvad Aaj Tak 24 news

 


मंत्री श्री कावरे ने टेकाड़ी, धनसुआ,  के स्कूल में बच्चों  से किया संवाद kiya samvad Aaj Tak 24 news

बालाघाट - शिक्षकों द्वारा स्कू ल में बच्चोंी को बताई गई बातें उन पर गहरा प्रभाव डालती है। शिक्षक बच्चों  को अच्छीी शिक्षा देकर उनका भविष्यो संवारने का काम करते हैं। शिक्षकों की जिम्मे दारी है कि वे बच्चोंी को अच्छीक शिक्षा देने के साथ ही उन्हें  अच्छेव संस्का र एवं शिष्टायचार भी सीखायें।  जिससे स्कू ल के बच्चेे भविष्य  में अच्‍छे नागरिक बन सकें और देश सेवा में अपना योगदान दे सकें। यह बातें मध्य‍प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यव मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे ने आज 17 जुलाई को स्कू ल चले हम अभियान के अंतर्गत ग्राम टेकाड़ी, धनसुआ एवं नवेगांव के स्कूचल में बच्चोंन से संवाद के दौरान कही। संपूर्ण मध्यप्रदेश में 17 जुलाई से 19 जुलाई तक स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य7 मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे आज 17 जुलाई को ग्राम टेकाड़ी, धनसुआ एवं नवेगांव के स्कूकलों में स्कूहल चले हम अभियान में शामिल हुए और भविष्य से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चोंल से संवाद किया। हाई स्कू ल टेकाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टेकाड़ी की सरपंच श्रीमती रश्मि तारा कावरे, उप सरपंच श्रीमती दयावंती सोनी, शाला के शिक्षक, गणमान्य  नागरिक एवं बच्चोंर के पालक, जनपद पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी, तहसीलदार नीतिन चौधरी उपस्थित थे। आयुष मंत्री श्री कावरे ने कार्यक्रम में टेकाड़ी हाई स्कूमल से कक्षा 10 वीं में 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त  करने छात्र योगेश देशमुख एवं करण शिव को सम्माकनित भी किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे ने शाला परिसर में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधा भी लगाया।भविष्यत से भेंट कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि छात्र-छात्रायें पढ़ाई के साथ-साथ अपना सामान्य् ज्ञान भी बढ़ायें। देश-दुनिया में चल रही गतिविधियों की जानकारी रखें। उन्हों ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे भविष्यथ में क्याय बनना चाहते हैं, इसके लिए अपने मन में एक लक्ष्यु तय कर लें और उस लक्ष्य  को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों  की शिक्षा के लिए नि:शुल्क  गणवेश, पुस्ताकें, साईकिल, मध्याेन्हं भोजन, छात्रवृत्ति जैसी सुविधायें दे रही है। अब हमारी जिम्मे्दारी है कि इन सुविधाओं का लाभ लेकर हम अच्छीण शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंतने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने शाला परिसर को साफ सुथरा बनाने के साथ ही उसे आकर्षक बनायें।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News