![]() |
महिला से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार girftar Aaj Tak 24 news |
कटनी - पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस के द्वारा एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी संजय और संजू सोनी को जिला नासिक ( महाराष्ट्र ) से गिरफ्तार किया गया है। थाना कुठला क्षेत्र निवासी एक विवाहित महिला के द्वारा पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट की गई कि कुछ दिनों पूर्व वह जिला चिकित्सालय कटनी में इलाज के लिए भर्ती थी, तो वहां आरोपी युवक ने मदद के नाम पर उससे परिचय कर लिया, और फिर महिला की गरीब परिस्थितियों का फायदा उठाकर उसे महाराष्ट्र में अच्छी जगह काम चलाने का कहकर साथ में पहले पन्ना ले जाकर और उसके बाद नासिक महाराष्ट्र जाकर धमकी देकर बलात्कार किया । महिला द्वारा किसी तरह से आरोपी के चंगुल से भागकर वापस कटनी आकर रिपोर्ट करने पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 568 / 23 धारा 376 ( 2 ) (N) भारतीय दंड विधान एवं 3 (2) ( v), 3(1) (W) अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना डीएसपीए ए.जे. के. कटनी श्री रितेश कुमार शिव द्वारा गई। टी.आई. कुठला अरविंद जैन के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र बेन, प्रधान आरक्षक अजय यादव एवं आरक्षक अभय के द्वारा महाराष्ट्र के नासिक में पहुंचकर नारायण गांव में जयमल्हार बार में काम करने वाले आरोपी संजय उर्फ संजू सोनी पिता गणेश सोनी उम्र 28 साल मूल निवासी ग्राम सहारनपुर जिला पन्ना को गिरफ्तार किया जा कर थाना कुठला लाया गया है।
0 Comments