रेलवे ने जारी की सलाहकार समिति की सूची, सलाहकार समिति में 10 सदस्य नामांकित sadasya namankit Aaj Tak 24 news

 


रेलवे ने जारी की सलाहकार समिति की सूची, सलाहकार समिति में 10 सदस्य नामांकित sadasya namankit Aaj Tak 24 news 

बालाघाट - साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बालाघाट जिले के रेलवे सलाहकार समिति की सूची जारी कर दी है। जिसमें 10 सदस्यांे को नामांकित किया गया है। जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 तक रहेगा। दो वर्षीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य में सुनील कोरे, गिरीराज रंगलानी, राज हरिनखेड़े, शेख तुर्राब, विशाल मंगलानी, मिनाक्षी हरिनखेड़े, अजय सुखदेवे, जितेन्द्र मोहारे, धीरज सुराना और विजय बिसेन को शामिल किया गया है। यह समिति रेल विभाग को जिले में रेलवे से जुड़े सुझाव और सलाह दे सकेगी।

Post a Comment

0 Comments