![]() |
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की प्रभारी कलेक्टर ने ली बैठक ne li baithak Aaj Tak 24 news |
शहडोल - प्रभारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विद्यालय के प्राचार्यो की बैठक ली। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने विद्यालयों के कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के परिणामों की जानकारी ली। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आनंद राय सिन्हा को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों के परिणाम 50% से कम है उन्हें आगामी 2 दिवसो में शो काज नोटिस दे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के परिणाम 85% से ऊपर हैं उन विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र दे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे कमजोर हैं उनकी अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर बेहतर स्तर पर ले जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बेहतर पढ़ाई हो और बच्चों से पहले शिक्षक पहुंचे और बच्चों के जाने के बाद विद्यालय से शिक्षक जाएं इसकी मानिटरिंग संकुल प्राचार्य करें। उन्होंने कहां की बच्चों की पढ़ाई का हर महीने एक्सेसमेंट करें और जिन प्राचार्य और शिक्षकों को अवकाश लेना हो वो आवेदन दे । उन्होंने कहा कि बच्चो के माता पिता से सहयोग ले और पैरेंट्स मीटिंग जरूर करे। उन्होंने कहा की हर बच्चों को जानकारी रखे यदि विद्यालय का खराब रिजल्ट आता है तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बेहतर परिणाम आने पर पचगांव सहित अन्य विद्यालयों के प्राचार्यो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रभारी कलेक्टर ने संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों की मरम्मत कार्य या अन्य कार्य की जरूरत हो तो उसके प्रस्ताव प्रस्तुत करें। प्रभारी कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्र ने विद्यालयों के परिणाम शत प्रतिशत लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में विद्यालयों के संकुल प्राचार्य, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments