बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु सीएमएचओ ने जारी किया एडवाइजरी advisor Aaj Tak 24 news

 

बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों के बचाव हेतु सीएमएचओ ने जारी किया एडवाइजरी advisor Aaj Tak 24 news

शहडोल -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस पांडे ने बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी किया है। एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि  बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियों की से बचाव कैसे करे   बारिश का मौसम बीमारियों का कारण क्यों बनता है । मानसून के दौरान सडको के आसपास या आपके बगीचे में घर के कूलर में जमा होने वाले स्थिर पानी में मच्छरों की प्रजातिया पनपती है जो डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के वाहक हो सकते है। इन मच्छर जनित बीमारियों के सामान्य लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, मांशपेशियों में कमजोरी और दर्द शामिल है । बारिश में फैलने वाली बीमारिया क्या है ? मौसम बदलने से हवा में संक्रमण बढ जाता है और हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए किसी भी तरह का संक्रमण हमें आसानी से अपनी गिरफ्त में ले लेता है । वारिश में आमतौर पर नजर आने वाली बीमारियो में शामिल है स्किन एलर्जी, डेंगू, फीवर, मलेरिया, और फ्लू नाक बहना छींके आना, साँस लेने में तकलीफ होना, खुजली होना, डेन निकलना, आँखों में जलन होना बार बार पानी आना, सुस्ती, सर में दर्द शरीर में दर्द कब्ज की समस्या मूड स्विंग और चिडचिडापन भी महसूस होने लगता है। इन समस्याओं से उभर पाना कठिन होता है ये बीमारिया लम्बे समय तक शरीर को प्रभावित करती है। बारिश में क्या करे (Do's) -विटामिन सी का सेवन बढ़ाये। साफ़, उबला हुआ पानी पिए, मच्छरों के प्रजनन स्थल को नष्ट करे।नहाने के पानी में कीटाणुनाशक मिलाये । 

रेन कोट, रेन जैकेट, छाता का उपयोग करे। सोने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करे एवं फुल बाजु का कपडा पहने। बारिश में क्या न करेजंक फूड एवं बाहर खाना खाने से बचे । साँस की बीमारी से ग्रसित नागरिक बारिश में भीगने से बचे । बीमार होने पर खुद से दवा न करे। डॉक्टरी सलाह लेवे । घर के आसपास, घरों में पानी जमा न होने दे,गीले और गंदे कपडे न पहने । वायरल संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News