बूथ विस्तारक अभियान को लेकर वार्ड नंबर 27 में शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

 


बूथ विस्तारक अभियान को लेकर वार्ड नंबर 27 में शक्ति केंद्र की बैठक संपन्न baithak sampann Aaj Tak 24 news

शहडोल - भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बुधवार को बताया है की भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह के नेतृत्व में बूथ विस्तारक अभियान को लेकर शहडोल जिले के तीनों विधानसभाओं में बूथ स्तरों पर बनाए गए शक्ति केंद्रों में बूथ विस्तारक अभियान को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है जानकारी देते हुए बताया गया कि वार्ड नंबर 27 की पार्षद श्रीमती आरती मनोज गुप्ता जी के निज निवास में शक्ति केंद्र क्रमांक 10 ईदगाह की बैठक संपन्न हुई बताया गया कि शक्ति केंद्र क्रमांक 10 ईदगाह में 3 वार्डों को शामिल किया गया है जिसमें 26, 27,35 वार्ड शामिल है बूथ विस्तारक अभियान को लेकर विधानसभा विस्तारक के रूप में श्री महेंद्र मिश्रा जी अल्पकालीन विस्तारक श्रीमती कंचन केसरी जी ने शक्ति केंद्र 10 की बैठक ली बैठक में बूथ विस्तारक अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई एवं बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया बैठक में विधायक श्री जयसिंह मरावी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और बूथ ही हमारी ताकत है। और हम सभी को मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में शहडोल जिले की तीनों विधानसभा सीटों को जिताकर इतिहास रचना है। और यह संभव होगा जब हमारे बूथ के प्रत्येक कार्यकर्ता को 51 प्रतिशत मतदान के साथ अपने अपने बूथ पर विजय प्राप्त करेगा: उक्त बात जयसिंहनगर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी जी ने शक्ति केंद्र की बैठक में कहीं एवं कई सुझाव भी दिए। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री शक्ति लक्षकार, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, भाजपा नगर अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा ,महामंत्री संतोष रावत, मनीष गुप्ता, होलकर सिंह परस्ते ,अभिजीत मोहन भट्ट ,विकास तिवारी ,अशोक चौधरी, विजय सिंह ,प्रदीप नाहर, योगेश गुप्ता, नीरज अंकेश, रूपेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, सहित भाजपा के जैसे श्रेष्ठ कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post