अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा द्वारा किया गया कटनी जिले का औचक निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News

 


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा द्वारा किया गया कटनी जिले का औचक निरीक्षण nirikshan Aaj Tak 24 News 

कटनी - श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा पुलिस कार्यालय कटनी के औचक निरीक्षण हेतु आगमन हुआ। आगमन पर पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।आगमन पश्चात् पुलिस कार्यालय के मुख्य द्वार पर सशस्त्र बल के जवानो द्वारा सलामी दी गयी। सलामी पश्चात अति. पुलिस महानिदेशक श्री जोगा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय कटनी के परिसर में वृहत वृक्षारोपण किया।श्री जोगा द्वारा आम्र का पौधारोपण किया गया। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा पौधारोपण किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया, सी.एस.पी कटनी व डी.एस.पी अजाक श्री रितेश शिव द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारपण किया तथा पर्यावरण को हरित बनाने का संदेश दिया।इसके पश्चात अति.पुलिस.महानिदेशक द्वारा कटनी मुख्यालय के सभी शहरी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में श्री जोगा द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने,सी.एम हेल्पलाईन की शिकायतों का त्वरित संतुष्टीपूर्वक निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। श्री जोगा द्वारा संधारित रजिस्टरों को चेक किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन(भा.पु.से), अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया, सी.एस.पी कटनी श्री विजय प्रताप सिंह, डी.एस.पी अजाक श्री रितेश शिव, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या ठाकुर उपस्थित रही। बैठक पश्चात ए.डी.जी श्री उमेश जोगा द्वारा थाना बड़वारा का औचक निरीक्षण किया गया। ए.डी.जी महोदय द्वारा थाना बड़वारा के प्रत्येक पुलिस कर्मचारी/अधिकारी से प्रथक-प्रथक वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना। इसी क्रम में थाना बड़वारा के अपराध जरायम सहित विभिन्न संधारित रजिस्टरों को चेक किया तथा कमियों के शीघ्र निराकरण हेतु तथा जप्त वाहनों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात श्रीमान अति.पुलिस महानिदेशक श्री उमेश जोगा द्वारा थाना बरही का औचक निरीक्षण किया गया औचक निरीक्षण में कमियों का पूरा करने व कानून-व्यस्था संबंधी विभिन्न आवश्यक निर्देश थाना प्रभारियों को दिये ।



Post a Comment

Previous Post Next Post