मलेरिया निरोधक माह रैली निकाली गई gai Aaj Tak 24 News

 

मलेरिया निरोधक माह रैली निकाली गई gai Aaj Tak 24 News 

शहडोल - गत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार जिला शहडोल में श्री हनुमान प्रसाद नामदेव 'जिला मलेरिया अधिकारी एवं डां रामकृपाल वर्मा- मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में मलेरिया निरोधक माह जून 2023 की रैली का आयोजन किया गया जिसमें श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी-एम टी एस बुढ़ार ने बताया कि मलेरिया नियंत्रण हेतु बुखार आने पर खूंन की जांच अवश्य करायें,अपने घर के आसपास पानी के जमाव को हटाने एवं सप्ताह में कूलर,टंकी,नांद, कंटेनर  एवं अनुपयोगी कुंआ में जला मोबीआइल डालकर मच्छर के लार्वा नष्ट करने हेतु विस्तृत प्रचार-प्रसार किया गया तथा सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्था एवं ग्राम स्तर पर आशा कार्यकर्ता के पास मलेरिया बुखार की जांच एवं उपचार पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध है जिसमें डां रविकृष्ण पटेल मेडिकल आफीसर,डा सुनील त्रिपाठी आर बी एस के,श्री पीवके सिंह फार्मा., श्री आर के त्रिवेदी -बी ई ई,श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी-एम टी एस बुढ़ार, श्री विवेक वर्मन बी पी एम बुढ़ार, शिखा गुप्ता बी सी एम,भावना पाण्डेय बी ए एम,श्री कुलदीप माझी एल टी,श्री राजभान सिंह एल टी,श्री रामराज सिंह डी इ ओ,एवं समस्त अर्बन बुढ़ार की ए एन एम ,आशा कार्यकर्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News