![]() |
लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए kiye gaye Aaj Tak 24 News |
धार - जिले की तिरला ब्लाक की ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में शासन द्वारा जो लाडली बहना योजना शुरू की है उसके अन्तर्गत आज लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण किए गए इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व पंच प्रहलाद मकवाना ,सरपंच कैलाश मकवाना,सचिव किशोर पटेल, करम सिंह मोरी,रोजगार सहायक मनोहर सिंह राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति जयशवाल , राम सुनेर,और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी
0 Comments