![]() |
मलेरिया जन जागरूकता रैली निकाली गई nikali gai Aaj Tak 24 News |
धार - मलेरिया निरोधक माह जून के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिरला जिला धार मेंं मलेरिया जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन का मुख्य चिकित्सक अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य खण्ड चिकित्सक अधिकारी निर्देशानुसार डाॅ. पामिला जेम्स मेडम तिरला द्वारा मलेरिया रथ को हरि झण्टी दिखाकर मलेरिया जागरूकता रथ को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। रैली में मलेरिया, डेगु, चिगनगुनिया एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारीयों से बचाव व उपचार के बारे मे आमजन को जानकारी दी गई। रैली में मलेरिया सुपर वाइजर नवल जमरा एवं संजीवनी नर्सिक कालेज आफ तिरला की छात्राए व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Tags
Dhar