मुख्यमंत्री श्री चौहान बंजारी में हैलीपेड पर उतरते ही लाड़ली बहनों से मिलने पहुंचे milne pahuche Aaj Tak 24 News |
कटनी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां बंजारी स्थित हैलीपैड में हैलीकॉप्टर से उतरते ही यहां अपने लाड़ले भैया और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के इंतजार में पलक पांवड़े बिछाए बैठी लाड़ली बहनों से मिलने सीधे पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिलचिलाती धूप में लाड़ली बहनों के पास पहुंचकर उनके सिर पर हाथ रखकर लाड़ली बहनों को खुश रहने का आशीर्वाद दिया और कुशलक्षेम पूछा। बहनों ने भी मुख्यमंत्री श्री चौहान का दिल खोलकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री के पर पुष्पवर्षा की। हैलीपैड में बैंड बाजे के बीच मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। बहनें यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हाथों में "भैया जी को धन्यवाद" लिखी तख्तियां लेकर खड़ी थी। मुख्यमंत्री ने भी अपनी लाड़ली बहनों को निराश नहीं किया और पूछा - पैसा सबके खाते में आ गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राखी पुरैनी ग्राम की ममता और ग्राम खरखरी की अनीता एवं देवराकला की मीराबाई से चर्चा किया और बैंक खाते में रुपया पहुंचने की जानकारी ली। बहनों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपका भेजा रुपया मेरे खाते में आ गया है।मुख्यमंत्री ने कटनी नगर के पाठक वार्ड निवासी अंजू बर्मन के सिर पर हाथ रखकर कहा-खुश रहो बहना, सब ठीक है। इस पर अंजू ने कहा आप जैसे भाई के रहते सब कुशलमंगल है।