![]() |
देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती पर निकला महिला अखाड़ा mahila akhada Aaj Tak 24 News |
शाजापुर - दास दल अखाड़े के नेतृत्व में मां अहिल्याबाई होलकर जयंती पर दास दल अखाड़ा ग्राउंड से होकर चौक बाजार नई सड़क बस स्टैंड राजराजेश्वरी माता मंदिर पहुंचा महिलाएं बालिकाये बड़े उत्साह के साथ दंड प्रदर्शन एवं तलवारबाजी हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम जय भवानी जय शिवाजी का घोष करते हुए चल रही थी महिलाओं के अखाड़े का यह द्वितीय वर्ष है घर का कार्य कर वर्ष भर प्रशिक्षण ले आज जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया जगह जगह महिला अखाड़े एवं श्री गोविंद सोनी जी का साफा बांधकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल अखाड़े को चारों ओर से घेर कर चल रहा था मां राजराजेश्वरी के प्रांगण में स्वल्पाहार कर अखाड़े का समापन हुआ।
0 Comments