नकली वॉल पुट्टी एवं व्हाइट सीमेंट बनाने की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अंबिका इंडस्ट्रीज में रेड me raid Aaj Tak 24 News |
कटनी - जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में बुधवार की देर रात राजस्व विभाग, माइनिंग विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा लमतरा इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित अंबिका इंडस्ट्रीज में रेड की कार्रवाई की गई। रेड कार्यवाही में अंबिका इंडस्ट्रीज में विभिन्न नामी ब्रांड की नकली वॉल पुट्टी एवं नकली व्हाइट सीमेंट बनाए जाने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार मुड़वारा - 2 कटनी श्रीमती हेमँग प्रिया श्रीवास्तव, खनिज निरीक्षक कटनी श्री शैलेंद्र मिश्रा एवं पवन कुशवाहा एवं टी. आई. कुठला अरविंद जैन की संयुक्त टीम के द्वारा बुधवार की देर रात रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान अंबिका इंडस्ट्रीज का मालिक विजेंद्र कुमार निगम पिता राजेंद्र कुमार निगम मूल निवासी ग्राम दुर्जनपुर थाना कैमार जिला कटनी अपनी इंडस्ट्री में नहीं मिला । मौके पर मिले इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के समक्ष इंडस्ट्री में वॉल पुट्टी एवं सीमेंट तैयार करने वाला मिक्सर प्लांट एवं उक्त प्लांट से तैयार सफेद पाउडर जैसे मैटेरियल को बिरला प्लस डेकोरेटिव व्हाइट सीमेंट, अल्ट्रा व्हाइट सीमेंट, जेके प्रीमियम वॉल पुट्टी, अंबुजा वाइट सीमेंट आदि ब्रांड की करीब 150 बोरियों में भरा होना पाया गया। इंडस्ट्री में उक्त नामी-गिरामी कंपनियों के प्रोडक्ट को तैयार करने के लिए कच्चा माल जैसे डोलोमाइट पत्थर, चूना, आयल भी रखा होना पाया गया है। संयुक्त जांच दल ने मौके से सैंपलिंग करके इंडस्ट्रीज को सील बंद कर दिया है। और जांच परिणाम उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।