ग्राम सेमरा में आयोजित हुआ जन सेवा शिविर sewa sivir Aaj Tak 24 News



 ग्राम सेमरा में आयोजित हुआ जन सेवा शिविर sewa sivir Aaj Tak 24 News

शहडोल - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत सेमरा में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आयोजित किया। जन सेवा शिविर में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारियों द्वारा लोगो को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के बारे में चिन्हित सेवाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा ग्रामीण जनों की समस्या से रूबरू होकर निराकरण किया गया एवं हितग्राहियों की योजना संभल के तहत 5 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख  की स्वीकृति आदेश वितरण किया गया जिसमें अनुसुइया साहू स्वर्गीय  नंदलाल साहू संगीता नामदेव स्वर्गीय पति सुशील नामदेव मुन्नी प्रजापति स्वर्गीय पति सुरेश प्रजापति मानमती बैगा सरगी पति हरि बैगा एवं दुर्जन बाई बैगा स्वर्गीय पति रामदास बैगा के नाम शामिल है।  इस अवसर श्रीमती शांति मोहन चौधरी जिला पंचायत सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री मुद्रिका सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments