.jpeg) |
शाजापुर के अभिनेता परीक्षित शर्मा को एक और पंजाबी फिल्म में खलनायकी दिखाने का मौका ka moka Aaj Tak 24 News |
शाजापुर - पंजाबी डायरेक्टर मानव मट्टू जी द्वारा बनाई जा रही बड़े स्क्रीन की फिल्म (प्लान मर्डर) में शाजापुर के फ़िल्म अभिनेता परीक्षित शर्मा जो शाजापुर में (लंकेश) के नाम से प्रसिद्ध हैं..जो शाजापुरe में ( एडवोकेट) भी हैं... परीक्षित शर्मा को उनकी खलनायकी की एक्टिंग से प्रेरित होकर एक हॉरर मूवी में खलनायक का किरदार निभाने का ऑफर दिया है.... जिसकी शूटिंग पंजाब (अमृतसर ) में 12 /5/23 से शुरु होने जा रही है, इससे पहले शाजापुर के फ़िल्म अभिनेता परीक्षित शर्मा ने कमला प्रोडक्शन लखनऊ में फ़िल्म (पिया की मेंहदी,) (बेटी हूं तो चुप रहूं) (चोटी बहुरिया) में खलनायक का किरदार निभा रहे हैं...जिनका शेड्यूल अलग अलग तय होने के आधार पर इन सभी फिल्मों में शानदार खलनायक का किरदार निभा रहे हैं...इनमे से 2 फिल्म इसी महीने रिलीज़ होने वाली है.... इससे पहले फिल्म डायरेक्टर निर्भय यादव द्वारा बनाई जा रही फिल्म ( धारा -3 में एडवोकेट का किरदार) only 6 और गौ रक्षा में भी खलनायक का किरदार निभा रहे ही है... शहर की इस प्रतिभा से शहर के सभी एडवोकेट और मित्र मंडली में अत्यंत खुशी का माहोल है और जल्दी से जल्दी पर्दे पर देखने की इच्छा है..... लंकेश फिल्म शूटिंग के लिए अमृतसर रवाना हो गए हैं
0 Comments