यातायात पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा लेकर भाग रही महिला पकड़ाई mahila pakdai Aaj Tak 24 News



 यातायात पुलिस की मुस्तैदी से बच्चा लेकर भाग रही महिला पकड़ाई mahila pakdai Aaj Tak 24 News 

कटनी - पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा-निर्देश तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में नवागत यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक राहुल पांडे अपने मातहत अमले के साथ न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं बल्कि जिले के दूसरे थानों में घटित होने वाले अपराधों को भी गंभीरता से ले रहे हैं और अमले की मदद कर रहे हैं। आज शाम यातायात पुलिस की मुस्तैदी से शहर से बच्चा लेकर भाग रही एक महिला शहर छोड़ने से पहले यातायात पुलिस की पकड़ में आ गई। पन्ना मोड़ में तैनात यातायात आरक्षक प्रकाश सिंह ने वायरलेस सेट पर मैसेज मिलते ही सतर्कता का परिचय दिया और महिला को बच्चा सहित पकड़ लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post