मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत कार्यक्रम सम्पन्न karyakram sampann Aaj Tak 24 News





शहडोल - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोहागपुर में मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत कार्यक्रम  आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य  ने माॅ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों का ब्याज ज्यादा हो चुका था उन किसानो को ब्याज से मुक्त करने हेतु मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि किसान की समस्या  किसान ही समझ सकता है, सरकार द्वारा चलाई जा रही है  योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा  हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि  मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में किसानों के लिए बेहतर काम कर रही है और मध्यप्रदेश को लगातार कृषि कर्मण पुरूस्कार मिल रहा है यह पुरूस्कार कृषकों के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए  सहकारिता बैंक द्वारा 0 प्रतिशत ब्याज  पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी बैंक डिजीटल है जिससे कोई भी किसान को ईधर-उधर नही भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शहडोल जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से सम्बद्व प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियांे में से  जिला शहडोल की 37 समितियों  में कुल 8597 कृषकों  को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भाषण को किसानों ने देखा एवं सुना।  कार्यक्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्री उमाशंकर, उपायुक्त सहकारी समिति श्री चंद्रप्रताप भादौरिया, जिला सहकारी समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्री संतोष यादव, श्री सुनील  शर्मा सहित किसानगण उपस्थित थें। इस अवसर पर विधायक श्री जयसिंह मरावी एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य  के समक्ष ही मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के तहत हितग्राहियों का फार्म भरवाया गया। जिसमें मोहम्मद इसराइल खान ग्राम चंदानिया कला, साबरा बेगम ग्राम मैकी, श्री अजीज  खान सोहागपुर के नाम शामिल है।



Post a Comment

0 Comments