ग्रामीण इलाके में हाई स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षक बना भू-माफिया bhu mafiya Aaj Tak 24 news

 


ग्रामीण इलाके में हाई स्कूल में पदस्थ सरकारी शिक्षक बना भू-माफिया bhu mafiya Aaj Tak 24 news 

शहडोल - भू-माफिया यह शब्द सुनते ही सभी के सामने एक ऐसी छवि सामने आ जाती है जो जमीनों पर कब्जा, अतिक्रमण या अपने रसूख का उपयोग कर सरकारी और गैर सरकारी जमीनें हथिया लेता है। ऐसे ही एक भू-माफिया की शिकायत कलेक्टर कार्यालय से लेकर तहसीलदार कार्यालय तक चक्कर काट रही है, लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई करने से बच रहा है। दरअसल, मुख्यालय से लगा बाणगंगा मेला मैदान के पीछे वार्ड नंबर 17 में विवादित भूमि पर शिक्षक आत्माराम शुक्ला द्वारा विवादित भूमि पर बाउंड्री वाल का काम कराया जा रहा है, एक सरकारी शिक्षक जो कि गांव के स्कूल में पदस्थ है, जमीन पर इस भू-माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रहा है। खास बात तो यह है कि आवेदक सुरेंद्र तिवारी द्वारा 50 से अधिक बार थाना प्रभारी से लेकर कलेक्टर तक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन बेरहम प्रशासन की कानों में जूं तक नहीं रेंगी।  आवेदक सुरेंद्र तिवारी ने शिकायत करते हुए बताया कि आत्माराम शुक्ला व इन्हीं के साथी उमेश पांडे जोकि दोनों सरकारी शिक्षक हैं इनके द्वारा आवेदक की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं हालांकि यह मामला कई वर्षों से विवादों में चला जा रहा है, में इन्होंने खसरा नंबर 298/2/1 का लेनदेन आवेदक का भाई प्रमोद तिवारी से किया था जिस पर शिक्षक आत्माराम शुक्ला द्वारा शिकायत कर प्रमोद को फंसाने की धमकी देकर उससे ढाई लाख रुपए वापस भी ले लिया था, पर उसके बावजूद भी अब भू माफिया शिक्षक आत्माराम शुक्ला द्वारा खसरा नंबर 300 में अवैध कब्जा कर रहे हैं जो कि यह जमीन बिंदु राम तिवारी अपने पुत्र आवेदक सुरेंद्र तिवारी को 10,000 स्क्वायर फिट का पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखा है जोकि बिंदु राम तिवारी जिला सीहोर में रहते हैं जमीन की देखभाल अपने पुत्र सुरेंद्र तिवारी को दे रखा है, अब देखना यह है कि शिक्षक कर रहा भक्षक का काम क्या होगी कार्यवाही। 

Post a Comment

0 Comments