![]() |
निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News |
दमोह - जिला होम्योपैथिक एसोसिएशन की महिला इकाई द्वारा मदर्स डे पर ग्राम बिजोरी में एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और किशोरियों की निशुल्क जांच की गई एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। कैंप में आई महिलाओं और किशोरियों को हाइजीन रखने और स्वाथस्यवर्धक खान पान की सलाह दी गई और कैंप में सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया एवम उसके उपयोग की सलाह दी गई। कैंप में डॉ नेहा गौतम, डॉ रूबी नेमा , डॉ दीपाली नेमा ने अपनी सेवाएं प्रदान की , कैंप में आंगनवाडी एवम आशा कार्यकर्ताओं का भी सहयोग रहा । उपरोक्त जानकारी जिला होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की संरक्षक डॉ सोनल राय ने दी
0 Comments