![]() |
लुटेरों ने दिया दो वारादातो को अंजाम, पुलिस अधीक्षक पहुंचे घटना स्थल ghatna sthal Aaj Tak 24 News |
दमोह - रजपुरा और बटियागढ़ थाना क्षेत्र में हथियार लेस अज्ञात लुटेरों ने दिया दो वारादातो को अंजाम,बीती रात की घटना, घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)राकेश कुमार सिंह,एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह, थाना प्रभारी रजपुरा राजीव पुरोहित, बटियागढ़ थाना प्रभारी रनेह सोनाली जैन, मगरोन थाना प्रभारी शिवनारायण यादव मौजूद है. रजपुरा थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा मार्ग पर बाइक सवार से 5 हजार,मोबाइल की लूट,कट्टे की नोक पर 4 अज्ञात बदमाशों ने की मारपीट, इधर आंजनी गांव के पास बाइक सवार युवको से लूट हुई.जानकारी के अनुसार दोनो घटनाओ को एक ही गिरोह ने दिया अंजाम,रजपुरा और बटियागढ़ थाना पुलिस रात भर सर्चिंग कर पीछा करती रही।
0 Comments