![]() |
डा.प्रदीप जैन को शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया kiya gaya Aaj Tak 24 News |
दमोह - नगर में आयोजित "श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर दमोह में विभिन्न मानसिक एवं शारीरिक क्रियाकलापों से शिविरार्थियों के अध्यन की क्षमता का विकास हुआ। विभिन्न प्रकार के शो आयोजित करते हुए "डॉक्टर्स टॉक शो" में 4 शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जलज बजाज, डॉ. सुनील जैन, डॉ. रोहित, डॉ. राहुल एवं द्वितीय "डॉक्टर्स टॉक शो" में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव जी एवं डॉ अभय जी, डॉ आई. सी. जैन, डॉ. आर. के. जैन रहे। शिविर में विभिन्न विधाओं का शिक्षण दिया गया। डॉ. प्रदीप ने शो के संचालित करते हुए संकलित सामूहिक प्रश्नों को उठाया। शिविर की समस्त कक्षाएं विधिवत चली। जिसमें प्रत्येक्ष कक्ष के 30 - 35 छात्रों में 2 से 3 शिक्षकों ने शिक्षण किया। आबाल बृद्धजनों के इस शिविर में सभी को जीवनोपयोगी शिक्षा प्राप्त हुई। शिक्षकों की लगन को देखकर उनको उपहारों से सम्मानित किया गया। श्री दिग. जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर एवं श्री दिगंबर जैन पंचायत दमोह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर के संयोजक श्री अरविंद इटोरया एवं पं. अ. श्री सुधीर सिंघई, कुंडलपुर क्षेत्र अध्यक्ष श्री चंद्रकुमार सराफ, श्री गिरीश नायक,मानव बजाज सहित सकल जैन समाज ने "शिविर प्रभारी डॉ. प्रदीप जी के शिक्षा के प्रति गांभीर्यता को देखकर उन्हें"शिक्षा रत्न" की" उपाधि से अलंकृत किया।
0 Comments