मोबाइल की बैटरी फटने से 11 वर्षीय बालक घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज balak ghayal Aaj Tak 24 News

 


मोबाइल की बैटरी फटने से 11 वर्षीय बालक घायल, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज balak ghayal Aaj Tak 24 News 

दमोह - जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल की बैटरी फटने से 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ व सीने में चोट आई है। धमाके की आवाज सुनते ही परिजन  दौड़े तो बेटा घायल डला था। तत्काल 108 वाहन की सहायता से बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों के द्वारा इलाज शुरू किया गया। बतादें कि मड़ियादो थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी मजबूत सिंह लोधी का 11 वर्षीय बेटा बहादुर सिंह बुधवार की दोपहर मोबाइल की बैटरी निकालकर उससे खेल रहा था। काफी देर तक वह बैटरी के साथ खेलता रहा था इसी दौरान बैटरी को किसी तार में टच करने से उसमें ब्लास्ट हो गया जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई और सीना आग में झुलस गया और ब्लास्ट के कारण चोट भी आ गई साथ ही  एक हाथ की हथेली में भी चोट आई। घर के लोग कुछ दूर ही बैठे थे ब्लास्ट होने और बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वह उसके पास आए तो बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने 108 वाहन को सूचित किया और पायलट  धर्मेंद्र साहू और फिरोज खान तत्काल ही बालक को लेकर दमोह जिला अस्पताल पहंुचे डाक्टरों के द्वारा इलाज शुरू किया जिससे धीरे-धीरे बालक की सेहत में सुधार होने लगा।इस घटना से परिजनों  को भी एक सबक लेना चाहिए क्योंकि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे कई घंटे तक मोबाइल चलाते रहते हैं और इस दौरान मोबाइल काफी गर्म भी हो जाता है। जिससे बैटरी फटने का खतरा बना रहता है इसलिए मोबाइल को बच्चों से दूर रखना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments