वारासिवनी में होगी राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी स्पर्धा-राजेश पाठक kabaddi ispardha Aaj Tak 24 News



 वारासिवनी में होगी राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी स्पर्धा-राजेश पाठक kabaddi ispardha Aaj Tak 24 News 

बालाघाट - चार दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश की 40 टीमें लेगी भाग, रात्रि में होगें मनोरंजन कार्यक्रम बालाघाट जिले में कबड्डी खेल को प्रोत्साहित करने शहर से लेकर ग्रामों तक खेलो के आयोजन से लेकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए जिला कबड्डी संघ समय-समय पर कबड्डी स्पर्धा का आयोजन करते रहा है। इसी क्रम में आगामी 27 मई से 30 मई तक वारासिवनी में राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की 40 से 45 कबड्डी टीमें भाग लेगी। इसके पूर्व बालाघाट में जिले की महिला टीम के लिए 24 एवं 25 मई को 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया है। यह बात मध्यप्रदेश कबड्डी संघ उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष राजेश पाठक ने सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकारवार्ता कही। उन्होंने बताया कि जिले में कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए विगत 20 से 25 वर्षो से कबड्डी संघ प्रयासरत है, जिसमंे चार बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई और बालाघाट की सरजमी से प्रदेश की टीम का चयन किया गया। इसी सोच के साथ आगामी 27 से 30 मई तक सिविल क्लब मैदान वारासिवनी में राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी मैच शाम को खेले जायेंगे। जिसके 30 मई को समापन पर मुंबई के सेलिब्रेटी कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार भाग लेगें। इस स्पर्धा में खिलाड़ियांे को अनेक आकर्षक पुरस्कार भी वितरित किये जायेगें। उन्होंने बताया कि जनवरी 2022 में बालाघाट में जूनियर महिला कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जो काफी सफल रहा था। जिला कबड्डी संघ के प्रयासों का प्रतिफल है कि बालाघाट जिले के पुरूष एवं महिला दोनों टीमें प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर होने वाली विभिन्न स्तरों की कबड्डी स्पर्धा मंे भाग लेकर जिले का नाम रोशन कर रही है। क्रिकेट खेल की लोकप्रियता के बीच कबड्डी खेल के प्रति युवा वर्ग का बढ़ता रूझान यह दर्शाता है कि जिला संघ द्वारा जो प्रयास किये जा रहे है वह सफलतम प्रयास है। हमने हर स्तर पर प्रयास किया है कि कबड्डी खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म मिले ताकि वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन खुलकर कर सके। बालाघाट जिले में खेलों का जितना अच्छा वातावरण है ऐसा अन्य जिलों में देखने नहीं मिलता। हाल ही में सांसद कबड्डी स्पर्धा में कबड्डी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि वारासिवनी में लंबे समय से खेल प्रेमी इस बात की मांग कर रहे थे कि अधिकतर कबड्डी स्पर्धायें मुख्यालय स्तर पर आयोजित की जाती है। अतः इसे मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर पर आयोजित किया जाये, इसी बात को ध्यान में रखते हुए वारासिवनी में राज्यस्तरीय सीनियर महिला कबड्डी स्पर्धा आयोजित की जा रही है। पत्रकारवार्ता में कबड्डी संघ उपाध्यक्ष सर्व संजय सिंह कछवाह, अभय सेठिया, अजय मिश्रा, कन्हैयालाल बारापात्रे, रमेश दीक्षित, डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे, नपा सभापति मानक बर्वे, अनिल गुरनानी, रामकिशोर राहंगडाले सहित अन्य उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News