राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News

 


राज्य शासन द्वारा  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण आयोजन aayojan Aaj Tak 24 News 

धार -  जिले की तिरला ब्लाक की  ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में आयोजित किया जिसमे सामाजिक कार्यकर्ता व पंच प्रहलाद मकवाना ने कहा कि ग्राम बोधवाड़ा में सरकार ने लाखो रुपए देकर नल जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनाई लेकिन ग्रामीणों के घर तक आज तक  भी पानी नही पहुंचा इसकी जिमेदारी आखिर किसकी है पंचायत या फिर पिएची या फिर ठेकेदार की।शिविर में कुल 15 आवेदन पत्र आए जिसमे से 11 आवेदन पत्र का निराकरण शिविर में किया गया। इस अवसर पर सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे जनप्रतिनिधि सरपंच कैलाश मकवाना,पंच प्रहलाद मकवाना,पंच मुकेश डामोर,पंच जितेंद्र मारू,विकाश जाट,पंचायत सचिव किशोर पटेल, करम सिंह मोरी, रोजगार सहायक मनोहर सिंह राठौर,मोबेलाइजर आशा मकवाना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति जयशवाल, साथ ही ग्रामीण जन और माता बहने भी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments