 |
भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की धूमधाम के साथ मनाई जयंती sath manai jaynti Aaj Tak 24 News |
दमोह - गोहद चौराहे गुरुद्वारा मार्ग निगम निवास से रैली के रूप में एकत्रित होकर ग्वार क्षेत्र में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 132 वी जयंती पर सभी लोगों ने धूमधाम से मनाई जिसमें सभी युवा ने स्टेशन रोड निगम निवास गोहद चौराहे पर रैली के रूप में एकत्रित होकर गोहद पहुंचे जहां फिल्टर प्लांट से एक विशाल रैली के रूप में युवा पुरुष महिला एवं बच्चों के साथ हजारों की संख्या में बैंड डीजे साउंड ढोल ताशा के साथ गोलंबर आहे गंज बाजार पुराना बस स्टैंड सदर बाजार इटायली गेट होते हुए नया बस स्टैंड अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं जगह-जगह रैली का भव्य स्वागत हुआ स्वागत करता हूं ने जलपान की व्यवस्था की एवं बालिकाओं को भी सजा कर झांकियां निकाली गई जिसमें घोड़े बग्गी तो रैली की शोभा बढ़ रही थी वही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात था रैली का नेतृत्व कर रहे विजय निगम जिला महा सचिव कांग्रेस कमेटी भिंड ने कहा है कि हम सभी ने शांतिप्रिय से रेली निकालकर बाबा साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया है इस मौके पर नीरज बित्तथरीया, डॉक्टर जयंत,देवेंद्र पाठक,राजेंद्र सिंह परिहार,दिनेश निगम,संजय सगर,संजय पाठक,नरोत्तम चोरसिया,रघुनाथ सुमन,अभिषेक निगम ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस RTI विभाग गोहद, नवदीप बन्ना, विजयकांत, सचिन खन्ना,विकास निगम,अंकित खरे,सतेंद्र,नीरज,जोगेन्द्र,प्रशांत आदि लोगो ने स्वागत किया ।