कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का किया खुलासा chori ka kiya khulasha Aaj Tak 24 News



 कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का किया खुलासा chori ka kiya khulasha Aaj Tak 24 News 
दमोह - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा चोरी एवं नकबजनी के घटनाओ पर अंकुश लगाये जाने हेतु एवं चोरी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधियो को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी जो दिनांक- 15.04.23 को दो आरोपी मोहिसिन पिता कल्लू कुरैशी उम्र 20 साल निवासी कसाई मंडी दमोह एवं राजा बाबू उर्फ उसमान पिता आयूब खान उम्र 20 साल निवासी नूरी नगर दमोह को नूरी नगर दमोह से संदेह के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा दस्तयाव किया गया पूछताछ करने पर थाना कोतवाली के चार अपराधों में क्रमशः अप.क्र. 53/23 धारा 457,380 ताहि अप.क्र. 102/23 धारा 457,380 ताहि. अप.क्र. 120/23 धारा 457,380 ताहि. अप.क्र. 324/23 धारा 457,380 ताहि मे चोरी करना कबूल किया। जिनसे प्रथक प्रथक चारो अपराधो मे सोने चाँदी जेवरात व नगदी कुल 445000 रूपये का मशरूका जप्त किये गये। आरोपी मोहसिन के विरूद्ध पूर्व से भी 10 अपराध चोरी, नकबजनी गौवंश वध मारपीट, अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है। एवं आरोपी राजा बाबू के विरूद्ध भी पूर्व से दो अपराध पंजीबद्ध है दोनो आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। नाम आरोपी- 1. मोहिसिन पिता कल्लू कुरैशी उम्र 20 साल निवासी कसाई मंडी दमोह  02 राजा बाबू उर्फ उसमान पिता आयूब खान उम्र 20 साल निवासी नूरी नगर दमोह  जब्त मशरूका -1. एक सफेद धातु का डोरा कीमती करीब 2000 रूपये एक सफेद धातु की करधौनी  कीमती करीब 20000 रूपये, दो पीली धातु की अंगूठी कीमती करीब 50000 रूपये, धातु का • एक पीली मंगलसूत्र कीमती करीब 50000 रूपये, एक पीली धातु की पेंडल कीमती करीब 15000 रूपये, 4000 रूपये नगद, एक सफेद धातु का डोरा कीमती करीब 2000 रूपये, चार जोडी सफेद धातु की पायले कीमती करीब 15000 रूपये, सफेद धातु की अंगूठी 06 नग कीमती करीब 3000 रूपये, एक सफेद धातु का चूडा कीमती करीब 1500 रूपये, तीन पीली धातु की अंगूठी कीमती करीब 75000 रूपये, दो जोड पीली धातु की कान के फूल कीमती करीब 50000 रूपये, 1700 रूपये नगद, दो जोड चाँदी जैसे सफेदधातु के विछिया कीमती 1000 रूपये चार चाँदी जैसी सफेद धातु की चूड़िया कीमती 4000 रूपया एक जोड चाँदी जैसी सफेद धातु की पायल कीमती करीब 10000 रूपये. एक सफेद धातु का डोरा बजनी 20 ग्राम तीन जोड सफेद धातु की पायल बजनी 150 ग्राम एक पीली धातु का मंगलसूत्र 10 गुरिया वाला बजनी करीब 1 तोला, तीन जोड सफेद धातु की पायल बजनी करीब 150 ग्राम, तीन जोड बच्चो की सफेद धातु की पायल बजनी करीब 100 ग्राम, एक पीली धाती की हाय बजनी करीब 1 ग्राम चार जोडी सफेद धातु की चडी बजनी करीब 80 ग्राम, एक जोड़ सफेद धातु की पायल बजनी करीब 150 ग्राम कीमती करीब 11000 रूपये, चार सफेद धातु की चूडी बजनी करीब 60 ग्राम कीमती करीब 6000 रूपये, एक सफेद धातु का चाँदी का गुच्छा बजनी करीब 10 ग्राम कीमती करीब 1500 रूपये. एक पीली धातु का मंगलसूत्र जिसमे सात गुरिया लगे है कीमती करीब 12000 रूपये, पीली धातु के 24 नग छोटे छोटे टुकडे कीती करीब 30000 रूपये एक पीली धातु का पेंडल जला हुआ, एवं एक जोड जले हुये टाप्स एक जली हुयी नथ कीमती करीब 23000 रूपये . एक पीली धातु की अंगूठी बजनी करीब आधा तौला कीमती करीब 25000 रूपये . एक जोड सफेद धातु की पायल बजनी करीब 150 ग्राम कीमती करीब 8000 रूपये एक जोड सफेद धातु की पायल बजनी करीब 100 ग्राम कीमती करीब 7000 रूपये पाँच जोड सफेद धातु के विछिया कीमती करीब 2000 रूपये के कुल मशरूका 445000 (चार लाख पेतालीस हजार ) सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत, उनि. रोहित द्विवेदी, प्रियंका पटैल, सउनि अलजार सिंह, सउनि गोबिन्द सिह, सउनि रघुवीर सिह, सउनि प्रेमसिह, प्रधान आरक्षक अनिल गौतम प्रधान आरक्षक राकेश अठ्या आरक्षक नवीन आरक्षक नरेन्द्र,q आरक्षक योगेन्द्र, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक बाबू, आरक्षक आयुष, महिला आरक्षक इंदु महिला आरक्षक शिखा, महिला आरक्षक रितिका महिला आरक्षक साक्षी का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News