![]() |
ग्राम पंचायत ढीगपुरा मे बिजली से परेशान ग्रामीण paresan gramin Aaj Tak 24 news |
छतरपुर - गौरिहार ग्राम पंचायत ढीगपुरा कि सरपंच श्रीमती आशा अनुरागी जी ने आज तक पेपर को बताया कि ग्राम पंचायत ढिगपुरा में वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 6 में बिजली नहीं आ रही है और किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है आज के 5 साल से बिजली दफ्तर महाराजपुर में भी कई बार आवेदन भी दिया है जिस की आज तक कोई सुनवाई नहीं की बिजली बिल सभी का पूरा चुका हुआ है मोती लाल अनुरागी पुस्पेंद्र अनुरागी छेतम अनुरागी श्री मान महोदय जी से विनम्र निवेदन है कि हमारे ग्राम ढिगपुरा में वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 6 में बिजली की केवल बलदवाने की कृपा करें ग्राम पंचायत ढिगपुरा श्री मती आशा अनुरागी गरीबा अनुरागी जमना अनुरागी करन अनुरागी पप्पू अनुरागी और भी सभी का बिजली बिल चुकता है फिर भी लाइट नहीं आ रही हैंगई है जो आज के 5 वर्ष पूर्व जल चुकी थी केवल के कारण कई घरों में बिजली आज भी नहीं पहुंच पा रही हैं