![]() |
अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा mahilaon se ki charcha Aaj Tak 24 News |
शहडोल - अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा ने आज जिला मुख्यालय के कल्याणपुर में एनआरएलएम द्वारा गठित समूह के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम अंतर्गत शहडोल जिले के विराट नंदनी सीएलएफ अंतर्गत गठित समूह के सदस्यों से बातचीत की समूह के सदस्यों ने अपने अपने द्वारा किए गए कार्य कार्यों को श्रीमती अमिता चपरा के सामने प्रस्तुत किया जमुई की राजकुमारी केवट ने समूह में जुड़ने से पहले से लेकर आज तक के सफर को उपस्थित महिलाओं एवं मंचासीन अतिथियों के सामने रखा राजकुमारी ने बताया कि वह अब आत्मनिर्भर एवं सशक्त नारी है आज वह अपना पालन पोषण स्वयं के व्यवसाय से करते हुए स्वयं एवं दोस्ती महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रही है इसी प्रकार लालपुर ग्राम की मीना ने अपने आत्मनिर्भरता की कहानी बताई। चर्चा के दौरान अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा ने महिलाओं को लाडली बहना योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
0 Comments