![]() |
जमीनी कर्मचारी हड़ताल पर ,कैसे होगा लाड़ली बहना योजना का काम,हितग्राही हो रहे परेशान ho rahe paresan Aaj Tak 24 news |
बड़वाह - विभिन्न मांगों को लेकर बड़वाह ब्लॉक की पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायक शनिवार से काम बंद-कलमबंद हड़ताल पर चले गए है,हालाकि सभी 27 से 31 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे| इसी बीच प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन जमा हो रहे है,लेकिन रोजगार सहयको के हड़ताल पर होने के कारण लाडली बहना योजना का काम कछुआ चल जैसे चल रहा है| पंचायतो में आने वाली महिलाओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वही कुछ जगह तो पंचायत के सरपंच-सचिवो द्वरा प्रायवेट लोगो को वेतन में रख लिया है,इसके बावजूद भी ई- केवायसी एवं फार्म भरने में हितग्राहियों को परेशान होना पड़ रहा है। आपको बता दे कि लाडली बहना योजना का गांवों में ये काम अटक गया है। आंगनबाडी कार्यकर्ता और रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी केन्द्रों में योजना के आवेदन जमा किए जाने हैं,लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की हडताल के कारण केन्द्रों पर ताले लटके हैं। वहीं ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक भी हड़ताल पर होने से लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन काम नहीं हो पा रहा है| ऐसी स्थिति में आफ लाइन फार्म जमा होने की गति धीमी है। महिलाएं परेशान हो रही हैं।अधिकांश ग्राम पंचायतों के पास पर्याप्त कर्मचारी नहीं है। महिलाओं को फार्म जमा करने में भारी असुविधा का सामना करना पड रहा है। जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन का नियमितीकरण किया जाए अथवा वेतन पंचायत सचिव के समक्ष होने से 90% सहायक सचिव पर भी लागू करवाया जाए जो कम से कम 30000 प्रति माह किया जाए। वही ग्राम रोजगार सहायकों का स्थानांतरण नीति लागू कराई जाए आदेश 6 जुलाई 2013 के बिंदु क्रमांक छह के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो,ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 500000 अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए। इसी के साथ उनकी एक और प्रमुख मांग है कि पीएफ का प्रावधान भी होना चाहिए। इन सभी मांगों को लेकर ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक हड़ताल पर है।
0 Comments