![]() |
सहायक/सहायक सचिव के द्वारा समस्त जनपद पंचायतों में एक साथ ज्ञापन दिया gyapan diya Aaj Tak 24 news |
दमोह - ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव के द्वारा जिला दमोह के समस्त जनपद पंचायतों में एक साथ ज्ञापन दिया. जिसमें शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही अनदेखी को लेकर समस्त प्रदेश एवं समस्त दमोह जिला 16/03/2023 से लेकर 20/03/2023 तक अवकाश पर रहेगा अगर उपरांत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा हमारी बातों को मान लिया जाता है. तो आप अवकाश खत्म कर कर कार्य पर वापस लौट आएंगे और अगर ग्राम रोजगार सहायक/ सहायक सचिव की मांगे नहीं मानी जाती तो 21/03/2023 से कलम बंद हड़ताल के साथ भूख हड़ताल समस्त दमोह जिला बैठ जाएगा और इसकी संपूर्ण शासन-प्रशासन के रहेगी आज ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव परेशानियों से गुजर रहा है. उससे मध्य प्रदेश सरकार पूरी जानकारी है, परंतु हमारी अनदेखी कर रही और हमारा भविष्य अंधकार में डाल दी जा रही है. आज हमारा परिवार हम सुचारू रूप से नहीं चला पाएगा ना ही हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा अच्छे कपड़े और ना ही व्यवस्थाओं को देख पा रहे हैं. आज 9000 के अल्प वेतनमान में कार्य करना बहुत ही देनी है क्योंकि आज इतनी महंगाई है कि हम अपने परिवार का भरण पोषण सही रूप से नहीं कर पा रहे.
0 Comments