![]() |
श्री हनुमान मंदिरो पर जन्म महोत्सव की तैयारियां पूर्ण, आज श्री हनुमान लला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनेगा dhumdham se manega Aaj Tak 24 News |
शाजापुर - चैत माह की पूर्णिमा को श्री हनुमान लला का जन्म महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।नगर के प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर, थाना परिसर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, नलखेड़ा रोड स्थित श्री भक्तराज पुष्प वाटिका शिव मंदिर, बावड़ी वाले हनुमान मंदिर, मंदिरपुरा श्री हनुमान सरकार सहित क्षेत्र के श्री हनुमान मंदिरों में बाबा हनुमान लाला के जन्मोत्सव मनाने के लिए तैयारियां एक दिन पहले पूर्ण कर ली गई। प्रातः 4 बजे से पंचामृत स्नान व अभिषेक, हवन पूजन, सुंदरकांड एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 4 बजे खेड़ापति सरकार से अखाड़ों के साथ भव्य चल समारोह नगर के हनुमान मंदिर से होते हुए पुनः खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचेगा जहां बाबा की विशाल महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments