![]() |
शिव के राज में पुलिस और कबाड़ीयों के बीच चल रहा मेल-मिलप chal raha mel milap Aaj Tak 24 News |
शहडोल - जिले में लगातार पुलिस अपराध पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है लेकिन आदतन अपराधियों ने जिले के माहौल खराब कर कर रखा हुआ है। इस संदर्भ को संज्ञान में लेते हुए 11 अप्रैल को कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सबी खान( बंटी) ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उक्त ज्ञापन में बताया गया कि आदतन अपराधियों ने जिले का माहौल खराब कर के रखा हुआ है जिसमें अनीस अंसारी मुख्य रूप से अपराधियों का मेन सरगना बना हुआ है। बता दें कि तथाकथित कबाड़ माफिया धर्म की आड़ में आसपास के इलाकों में बेतहाशा चोरी एवं अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। जिसका प्रमाण सिटी कोतवाली अंतर्गत तथाकथित कबाड़ चोर के ऊपर 04 मामले दर्ज हैं इसी प्रकार थाना सिंहपुर में 05 प्रकरण कबाड़ माफिया के ऊपर दर्द है। गर्त में जाता युवाओं का भविष्य बताया जाता है कि तथाकथित कबाड़ी ने जिले के युवाओं को बरगला कर चोरी एवं अपराध के दलदल में इस कदर ढकेल दिया है कि वह चाह कर भी उभर नहीं सकते और आए दिन इन्हीं की मदद से उड़ने भ्रमित कर उनके हाथों अनर्गल कार्य करवाता है जिससे जिले के युवाओं का भविष्य धीरे-धीरे गर्त में जा रहा है। उक्त ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मांग की गई है कि उक्त बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए तथाकथित कबाड़ माफिया अनीश के ऊपर जिला बदर की दंडात्मक कार्यवाही की जाए। जो कि पूर्व में भी तथाकथित कबाड़ माफिया के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी लंबित है। उक्त ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि तथाकथित कबाड़ माफिया के समस्त आए सूत्रों की भी जांच की जाए और हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। इसके बावजूद भी अगर कार्यवाही नही की जाती है तो खुदवा खुद जनता को समझ मे आ जयगा की क्या माजरा है शासन प्रशासन व पुलिस का कबाड़ माफियो से,की नीचे से लेकर ऊपर तक तो जो मंत्री बैठे है जिनका नाम कुछ महीनों से आ रहा है मीडिया में तो हो सकता है सच हो सब की मिली भगत हो सकती है अब यह तो खबर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन व पुलिस के बड़े अधिकारी के सज्ञान में आने के बाद ही पता चल पायेगा वैसे आपको बतादें के यह हम नही कहते है सूत्र बताते है कि सिर्फ अनीस कबाड़ी बस नही है इस खेल में कुछ महीनों पहले कई अखबारों में खबर छपी थी के अनीस के साथ साथ कई कबाड़ियों का सिंडिकेट बना हुआ है जिसमे सँभाग के बड़े बड़े दिग्गज कबाड़ियों के नाम भी आये थे और जिनके कारण धनपुरी व अमलाई में कार्ली के एरिया में कुछ युवा कबाड़ चोरी करने भी खदान में घुसे हुए थे जोकि घुसे तो जिन्दा थे पर गैस लीक हो रही कुछ गड्ढों से तो वोह बच नही पाए और पूरे 07 युवा की जान भी चली गई जिनकी लास निकली कुछ दिन बाद यह युवा लड़के भी इन्ही बड़े कबाड़ियों के बनाये हुए थे जिनका सिंडिकेट में नाम था उनके ऊपर पुलिस ने कार्यवाही भी की थी लेकिन कुछी दिन यह कबाड़ी सांत थे अब फिर अपने बड़े काम को अंजाम देने लगे है फिर इन्होंने युवा लड़को की टीम तैयार करली है अभी हाले में 02 दिन पहले की घटना है अनूपपुर जिले में आने वाला चचाई में रोड के किनारे पानी का बड़ा पाइप काट ले गए चोर और कबाड़ियों को बेच दिए जिससे वहां 3 से 4 दिन पानी भी बंद था जिसे पता करने पर पता चला कि अमलाई व धनपुरी के कबाड़ियों को बेचा गया है और पुलिस जांच में लगी भी है अब यह तो,सूत्रों का कहना है कि अनूपपुर जानू कबाड़ी,के यहां बिका है चोरी का पाइप व और समान या फिर अमलाई बद्री पांडे,या राजा खान,टोपी,या फिर बड्डे जैन बुढ़ार,या फिर शहडोल लया गया है जोकि,सिंहपुर रोड अनीश,सोहागपुर रहीम,न्यू बस स्टैंड तोसिब,सोहागपुर गुड्डू,के स्क्वायर जुबैर,सिंहपुर रोड नारसरा डिपो कय्यूम फाजिल,यह हम नही कहते है साहब सूत्र बताते है जिनका बड़ा नाम और काम भी बड़ा है हो सकता है इनके यहां बेचा गया हो क्योंकि यही सब बड़े कबाड़ी है सँभाग के जिनके बड़े काम है और सिंडिकेट में शामिल भी है और कई केश भी इनके ऊपर चोरी के कबाड़ के चल रहे है जिनके उपर हर बार की तरह छोटी मोटी कार्यवाही करके पुलिस वाहवाही भी लूट लेती है और फिर 15 दिन बाद सेटिंग से काम चालू हो जाता है जहां आने लगता है लाखो तो फिर कहेगा युवा बर्बाद या मौत हो रही है या जनता देख सुन रही है सिर्फ पैसा आना चाएय्ये ऊपर जो मंत्रियों को या बड़े साहब को भेजना पड़ता है मैहीने की तनखाह से कहा काम चलने वाला है मीडिया द्वारा सभी खबरों को यहां के अधिकारियों के संज्ञान में बस नही लायेगी बल्कि ट्विटर द्वारा व मेल द्वारा मंत्री व पुलिस प्रशासन के बड़े साहब को भोपाल भी भेजी जायेगी फिर तो जनता को खुद समझ मे आ जयगा की माजरा आखिर क्या है भोपाल में अधिकारियों के देखने के बाद भी कोई बड़ी कार्यवाही नही तो अब पता चल पायेगा की क्या कार्यवाही होती है इन बड़े अपराधी आरोपी कबाड़ियों के ऊपर।